सीवरेज ट्रीटमेंट प्लॉट परिसर से लापता हुआ स्टोर कीपर टैंक में मिला
गाजियाबाद । परिजन (Plot Premises) हत्या करने वाले आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। हंगामा होने पर सीओ सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझने का प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं माने।
मोदीनगर के निवाड़ी मार्ग पर जगतपुरी कांलोनी स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लॉट (Plot Premises) परिसर से लापता हुआ स्टोर कीपर अंकुर कुमार सोमवार रात को सीवर टैंक में मिल गया। परिजनों ने शव रखकर रात बारह बजे तक जमकर हंगामा काटा।
सीओ मोदीनगर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। रात बारह बजे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है। देर रात तक जब वह वापस घर नहीं आए तो परिजन एसटीपी पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की,लेकिन वह नहीं मिले।
प्लॉट परिसर में अंकुर के मोबाइल व चप्पल तो मिल गई ,लेकिन वह नहीं मिले। परिजन हत्या करने वाले आरोपियों को तुरन्त गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। हंगामा होने पर सीओ सुनील कुमार सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझने का प्रयास किया। लेकिन, वह नहीं माने।
नगर की संजयपुरी कॉलोनी निवासी अंकुर कुमार (27वर्ष) पुत्र सुंदर सिंह अपनी पत्नी मानवी व पुत्र निहाल व मानव के साथ रहते है। अंकुर कुमार जगतपुरी कॉलोनी स्थित एसटीपी में स्टोर कीपर की नौकरी करते हैं। भाई अंकित ने बताया कि रविवार शाम को अंकुर डयूटी करके अपने घर आया था। इसी बीच फोन आने पर वह वापस एसटीपी पर चले गए।