लखीमपुर खीरी में ढोंगी बाबा गिरफ्तार
लखीमपुर-खीरी । लखीमपुर खीरी (Arrested) में एक ढोंगी बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। ढ़ोगी बाबा पर आरोप है उसने अपने शिष्य की बेटी से दुष्कर्म करबाबा ने पुलिस पूछताछ में मामले को स्वीकार कर दिया। पुलिस ने बाबा के खिलाफ 376 का मामला दर्ज किया है।
आरोप लगाया कि बाबा कबीरपंथी था और उसने पीड़ित को अपना चेला बना लिया। गुरू ज्ञान देने के चलते वह नन्हू लाल के घर आने जाने लगा। उसकी नहाते समय की फोटो फेसबुक पर अपलोड कर दी। आरोपी बाबा सीतापुर जिले का निवासी है।
आरोपी ढोंगी बाबा ने नन्हू लाल को दो साल पहले चेला बनाया था। वह गुरु ज्ञान देने के बहाने उसके घर आने जाने लगा। इसी बीच आरोपी ने पीड़ित की बेटी को झांसे में लेकर कई बार घर और आश्रम ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया।
सीतापुर जिले का ढोगी बाबा श्रवण दास इमलिया सुल्तानपुर के कबीर आश्रम जगदीशपुर गौहरैया में रहता है। आरोपी के खिलाफ सदर थाने के नन्हू लाल ने तहरीर दी थी। ढोंगी बाबा ने पीड़ित की बेटी की बाथरूम की कुछ नंगी तस्वीरें खींच ली।
इन फोटो को फेसबुक पर 24 अगस्त को वायरल कर दिए। यह फोटो आरोपी बाबा ने अपने ही फेसबुक अकाउंट से महन्त श्रवण दास साहेब नाम से बनी आईडी से अपलोड कर दिया। लोगों को जानकारी होने पर ढोंगी बाबा ने अपने फेसबुक अकाउंट से यह फोटो डिलीट कर दिए।