उत्तर प्रदेश

अमरोहा में हुई पशुओं की मौत पर लिया संज्ञान

लखीमपुर-खीरी । उत्तर प्रदेश (Cognizance) के अमरोहा में जहरीला चारा खाने से 61 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई थी। इस खबर का संज्ञान लेते हुए सोमवार को खंड विकास अधिकारी धौरहरा ने पशु-आश्रय केंद्रों का आनन फानन (Cognizance) में निरीक्षण किया।

जिनकी मॉनिटरिंग खंड विकास अधिकारी चन्दनदेव पाण्डेय समेत उपजिलाधिकारी धीरेंद्र सिंह बारी बारी से कर अपने अधीनस्थों को सुधार करने के दिशा निर्देश देते रहते है। उन्होंने अपने अधीनस्थों को पशुओ की संख्या का निरंतर मिलान करने के साथ हर दो दिन पर पशु चिकित्सक द्वारा निरीक्षण करने के लिए कहा।

उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के सांथलपुर में जहरीला हरा चारा खाने से हुई 61 गोवंशीय पशुओं की मौत हो गई थी। सोमवार को खंड विकास अधिकारी चन्दनदेव पाण्डेय ने क्षेत्र के बसंतापुर में बने गौ-आश्रय का निरीक्षण करते हुए पशुओं की स्थिति का आंकलन किया।वहीं दूसरा गौ-आश्रय नरुपुर गांव में है जहां 224 पशुओं को रखा जा रहा है।

यहाँ भी चारा व खाद्य सामग्री की देखरेख ग्राम प्रधान,ग्राम विकास अधिकारी समेत पशु चिकित्सक को जिम्मेदारी मिली हुई है। वहीं पशुओं को उपलब्ध करवाए जा रहे चारा, भूषा तथा अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं, जिससे अमरोहा जैसी घटना यहां घटित न हो सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button