माफिया अतीक के बेटे अली से पिस्टल बरामद
प्रयागराज । माफिया (pistol) अतीक अहमद के बेटे अली से सोमवार को पुलिस ने पिस्टल (pistol) बरामद कर ली। जीशान से क्या दुश्मनी थी? इस घटना में फरार आरोपी कहां हैं? पिता अतीक ने घटना के समय किस मोबाइल नंबर का प्रयोग किया था? जैसे अन्य कई सवाल पूछे गए थे। इसी अवैध पिस्टल से उसने प्रॉपर्टी डीलर जीशान उर्फ जानू पर फायरिंग की थी।
अली की निशानदेही पर बख्शी मोड़ के पास जंगल से पिस्टल मिली है।तभी से अली फरार चल रहा था। पुलिस ने पहले 25 हजार और बाद में 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस के डर से अली 30 जुलाई को सरेंडर किया था।
उसे नैनी जेल भेज दिया गया था। मगर, पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद अली को 24 घंटे के लिए रिमांड पर लिया था।CO सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि इस अली अहमद ने पुलिस के पूछताछ में ज्यादातर सवालों के जवाब नहीं में दिया। पुलिस ने अली को रविवार सुबह 10 बजे से जेल से रिमांड पर लिया था। 24 घंटे पूछताछ के बाद पुलिस को पिस्टल बरामद करने में सफलता मिली। सोमवार को उसे वापस नैनी जेल में वापस भेज दिया गया। अली ने 30 जुलाई को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।