कुरावली में जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सुनी जनशिकायते
मैनपुरी 06 अगस्त, 2022- सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कुरावली में जन-शिकायतें सुनने के उपरान्त जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि इस दिवस पर प्राप्त शिकायतों का स्वयं संज्ञान लेकर निस्तारण करें, यथा सभंव मौके पर जाकर समस्या का समाधान कराया जाये, अधीनस्थों की रिपोर्ट पर निस्तारण आख्या किसी दशा में न भेजी जाय, चकरोड, सावर्जनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जे किसी दशा में न रहें, पट्टों पर आवंटित पट्टेदार ही काबिज रहें यदि पट्टे की भूमि पर कहीं भी अनाधिकृत कब्जे न रहे, दाखिल खारिज के दौरान विवरण भरते समय नाम, पता का विशेष ध्यान रखा जाय किसी भी दशा में प्रविष्टि के दौरान गलत नाम, पता अंकित न हो सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने कहा कि सम्पूणर् समाधान दिवसों में अधिकांश शिकायतें भूमि पर अनाधिकृत कब्जों की मिल रहीं है प्राप्त शिकायतों का प्रभावी निराकरण किया जाय अनाधिकृत कब्जा पुलिस, राजस्व टीम मौके पर जाकर हटवाये, यदि एक बार कब्जा हटवाने के बाद पुनः कब्जा किया जाय तो उसे भू-माफिया में चिन्हित कर उसके विरूद्व प्राथमिकी दजर् करायी जाय।
आज आयोजित संपूणर् समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कुरावली के दूर-दराज, आंचलों से आये 22 शिकायतकतार्ओं ने प्राथर्ना पत्र प्रस्तुत किए, जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की। न. मितकर निवासी बीना ने निजी भवन पर दबंगई, गुंडागदीर् के बल पर कब्जा करने, तिसौली नि. जसपाल सिंह ने आबादी पट्टा गाटा संख्या 2025 में 100 वगर् मीटर भूमि पर अनाधिकृत कब्जा करने, दूल्हापुर नि. प्रताप सिंह ने संक्रमणीय भूमि की पैमाइश कराने, गणेशपुर नि. किताब सिंह ने गाटा संख्या 584 की पैमाइश कराने, न. किन्हर नि. सरवेन्द्र ने लेखपाल द्वारा चकरोड की गलत पैमाइश करने, निजामपुर निवासी मनीराम ने पैतृक भूमि पर जबरन कब्जा करने की शिकायत की, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निधार्रित समय सीमा में प्राप्त सभी शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निराकरण करने हेतु निदर्ेशित किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, उप जिलाधिकारी कुरावली युगान्तर त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पी.पी. सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एस.एन. मौयर्, परियाजना निदेशक डीआरडीए के.के सिंह, क्षेत्राधिकारी कुरावली सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे