मंत्री जयवीर सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतगर्त ’’हर घर तिरंगा’’ कायर्क्रम में की शिरकत
मैनपुरी 06 अगस्त, 2022- पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतगर्त ’’हर घर तिरंगा’’ कायर्क्रम की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि जनपद में 11 से 17 अगस्त के मध्य आयोजित होने वाले कायर्क्रम पूरी भव्यता के साथ आयोजित होें, इस अवधि में आयोजित होने वाले कायर्क्रमों का डॉक्यूमेन्टेशन कराया जाए, आयोजित होने वाले कायर्क्रमों की रूपरेखा तैयार कर कायर्क्रम कराए जाएं, जनपद हर घर तिरंगा कायर्क्रम होने वाले कायर्क्रमों में प्रदेश में सबसे आगे रहे।
उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रदेश से विलुप्त हो रही पुरानी विधाओं को पुनर्जीवित करने का तेजी से प्रयास किया जा रहा है, विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकारों को विभाग में सूचीबद्ध कर उन्हें प्रदेश के प्रत्येक जनपद में प्रचलित विधाओं पर आधारित कायर्क्रम कराए जा रहे हैं, कलाकारों के मानक तय कर उनका पारिश्रमिक निधार्रित किया गया है ताकि पुरानी विधाओं से जुड़े कलाकारों को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कायर् विभाग द्वारा 11 से 17 अगस्त के मध्य प्रत्येक जनपद में सांस्कृतिक कायर्क्रम आयोजित कराए जाएंगे, इन कायर्क्रमों में कलाकारों को अपनी विधाओं को प्रदशिर्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन कायर्क्रमों को भव्यता से संपन्न कराए जाने हेतु सांस्कृतिक विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद को 05 लाख का बजट आवंटित किया गया है,
प्रत्येक जनपद में सांस्कृतिक परिषद का गठन कर वहां पयर्टन अधिकारी की तैनाती की गई है जल्द ही पयर्टन विभाग के खाते में 10 लाख रु. की धनराशि और भेजी जाएगी जिससे पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कायर्क्रम आयोजित हो सकें। उन्होंने कहा कि जनपद में प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढाने और जनपद वासियों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रतिमाह एक भव्य कायर्क्रम आयोजित होगा, जिसमें देश-प्रदेश के मशहूर कलाकारों को देखने, सुनने का अवसर मिलेगा।
पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री द्वारा अब तक की गई तैयारियों की जानकारी करने पर जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतगर्त आयोजित होने वाले कायर्क्रमों में जनपद के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित कराने, प्रत्येक व्यक्ति को इन कायर्क्रमों से जुड़ने के लिए निरंतर कायर्क्रम संचालित किए जा रहे हैं, प्रतिदिन किसी न किसी कस्बे में विद्यालयों के छात्रों द्वारा जन जागरूकता रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें विशाल जनसमूह अपनी सहभागिता सुनिश्चित करा रहा है, 08 अगस्त को राजकीय इंटर कॉलेज से कम से कम 25 हजार छात्रों के साथ जनपद स्तरीय जागरूकता रैली का आयोजन होगा, यह रैली शहर के मुख्य मागर् से होते हुए लोहिया पाकर् पर समाप्त होगी, इस रैली में जनपद के प्रत्येक कस्बे, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाएगी, ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रतिदिन रैलियों का आयोजन किया जा रहा है,
12 अगस्त को पुलिस लाइन से गोला बाजार, डीएम आवास होते हुए भाजपा कायार्लय, जेल चैराहा होते हुए पुलिस – लाइन तक हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, हाफ मैराथन दौड़ में जनपद के अधिक से अधिक व्यक्तियों को शामिल करने के प्रयास होंगे, हाफ मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को रू. 10 हजार, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को रू. 07 हजार एवं तृतीय स्थान पाने वाले को रू. 05 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।जिलाधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की पूवर् संध्या पर शहीद स्मारकों पर दीपोत्सव के कायर्क्रम आयाजित होगें, जनपद के सभी कायार्लयों पर सजावट होगी, मुख्य मागोर्ं पर लगे विद्युत पोल भी तिरंगा लाइटों से सजाये जाएंगे,
मुख्य चैराहों पर निरंतर लाउडस्पीकर के माध्यम से देशभक्ति के गीत प्रसारित होंगे, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, वीर शहीदों के परिजनों, आश्रितों को विभिन्न स्तर पर आयोजित होने वाले कायर्क्रमों में सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने पयर्टन मंत्री को बताया कि जनपद में अभिनव प्रयोग के तहत प्राथमिक विद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक के छात्र-छात्राओं को देश को आजाद कराने में अपने प्राणों को आहुति देने वाले वीर बलिदानियों, स्वतंत्रता आंदोलन के तहत वषर् 1800 से लेकर वषर् 1950 के मध्य हुए विभिन्न आंदोलनों, भेद-भाव, छुआछूत मिटाने से लेकर देश को प्रगति के पथ पर ले जाने में अपना सहयोग देने वाले महापुरुषों के जीवन के बारे में बतायें जाने हेतु एक घण्टा की अतिरिक्त कक्षा संचालित हो रही है,
ताकि बच्चों केा भी अपने देश के गौरवमई इतिहास की जानकारी हो सके इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं के मध्य पोस्टर, वाद-विवाद, निबंध, पेंन्टिग प्रतियोेगितायें आयोजित करायी जा रही है, 13 अगस्त लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कायर्क्रम को सफल बनाने के लिए प्रत्येक घर तक झंडा पहुंचे इसके लिए जनपद के समस्त विकासखंडों के ग्राम सचिवालयों में 02 लाख 06 हजार 976 झण्डों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है, नगरीय क्षेत्रों में सभी नगर निकायों पर 70 हजार 500 झंडे की व्यवस्था की गई है इसके अतिरिक्त 01 लाख 70 हजार झण्डे आगामी दो दिन में लद्यु एवं सूक्ष्म विभाग द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं, निधार्रित तिथियों में प्रत्येक घर, प्रतिष्ठान, सरकारी, गैर सरकारी कायार्लयों, सावर्जनिक स्थलों पर झंडा फहरे, सभी जनपद वासी उत्साह, उमंग के साथ आजादी के इस पवर् को मनाकर जनपद को अग्रिम पंक्ति में लाने में अपना योगदान दें, इस हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे है,
अब तक की तैयारियों, आगे आयोजित होने वाले कायर्क्रम की रुपरेखा से संस्कृति मंत्री संतुष्ट दिखे।
इस दौरान पूवर् मंत्री, विधायक भोगांव राम नरेश अग्निहोत्री, जिलाध्यक्ष प्रदीप चैहान, पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शमार्, पूवर् विधायक अशोक चैहान, प्रांतीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, पूवर् जिलाध्यक्ष अरविंद तोमर, शिव प्रताप सिंह, उदय चैहान, सुमन चैहान, उत्तम गुप्ता, विनय मिश्रा, रोहित राजपूत, शेखर चैहान आदि उपस्थित रहे।