अगले कुछ घंटों में इन जिलों में बारिश की संभावना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बुधवार को कई जनपदों में हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। पिछले दो-तीन दिन से उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान थे। बारिश और हवा से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने यह अनुमान लगाया है कि अगले तीन से चार घंटे में प्रदेश के कई अलग-अलग जनपदों में बारिश की उम्मीद है। जिन जिलों में बारिश होनी है उसमे गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बागपत, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हापुड़, मेरठ, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, बस्ती, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, जौनपुर, देवरिया, संतकबीरनगर और अलीगढ़ मथुरा, बुलंदशहर, शामिल है। इन जनपदों में बारिश की संभवाना बनी हुई है। 20 अगस्त को मौसम साफ रहेगा मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी यूपी से ज्यादा पश्चिमी यूपी में बारिश की संभावना दिखाई दे रही है। जबकि 20 अगस्त से मौसम साफ होने के पूरे आसार रहेंगे।