main slideअपराध
करंट लगने से गाय की मौत, मुआवजे की मांग !
7 अगस्त (आरएनएस) – बारिश के मौसम में लगातार करंट की घटनाएं सामने आ रही है। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से खंभे के सपोर्टर में उतर रहे करंट की चपेट में आने से बड़ी नहर के पास जैतपुर में गांव की ही प्रभा पत्नी छिकोडी मऊपुरा जैतपुर की गाय की मौत हो गई। पीडि़त पशुपालक ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। पीडि़त ने बताया कि मेरी रोजी-रोटी का एक यही आधार था।
खंभे के सपोर्टर में आ रहा था करेंट – उक्त गाय के दूध को बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण मेरी गाय की खंभे सपोटर में उतर रहे करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। उसने मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई है।-(महोबा) मोहर्रम की सातमी में निकला दुलदुल जुलूस