शिव जलाभिषेक के लिए हाइवे पर कांवड़ियों की बढ़ने लगी संख्या
अमरोहा । अमरोहा (number) में सावन मास के आखिरी सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए हाइवे पर कांवड़ियों की संख्या (number) बढ़ने लगी है। बीती रात हजारों की तादाद में बृजघाट से जल भरकर कांवड़िएं अपनी मंजिल की ओर रवाना हुए हैं। रातभर यही सिलसिला जारी रहा। उधर आज रविवार की रात तक बृजघाट में लाखों शिव भक्तों के आने का अनुमान है।
जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। हाइवे पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद है। बीती रात भी हजारों की संख्या में कांवड़िए ब्रजघाट पहुंचे और डाक कांवड़, गंगा जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए डीजे की धुन पर नाचते गाते अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखाई दिए।
पूरी रात हाइवे पर डीजे की धुनों पर डांस करते हुए शिव भक्त जाते दिखाई दिए। पूरी रात हाइवे पर कांवड़िए डीजे बजाकर खुशी से झूमते हुए बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखाई दिए।
रात भर मुरादाबाद , रामपुर , सम्भल और बरेली समेत अन्य जनपदों के कांवड़िए बृजघाट से जल भरकर वापस लौट रहे हैं। कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त दिखाई दी। हाईवे पर प्रत्येक यू – टर्न के अलावा संपर्क मार्गों पर भी पुलिस तैनात हैं। मार्गों को भी बंद कर दिया है।