घर से निकले युवक को ट्रक ने रौंदा
अमरोहा । अमरोहा (truck overturned) में बीती रात सवारी गाड़ी का इंतजार कर रहे युवक को बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके बाद ट्रक रौंदते (truck overturned) हुए आगे निकल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को रोक लिया। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
साथ ही मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घायल युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया।मृतक युवक के बड़े भाई कुलवीर सिंह निवासी गांव घंसूरपुर थाना रजबपुर ने बताया कि उनका 35 वर्षीय छोटा भाई मनवीर सिंह बीती रात घर से मुरादाबाद जाने के लिए निकला था।
परिजन शव को अमरोहा ले आए। मामले से पुलिस को अवगत कराते हुए आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी। जानकारी देते हुए डिडौली कोतवाल पीके चौहान ने बताया कि बीती रात ट्रक की टक्कर से युवक की मौत हुई है।
वह रात जोया में चौधरी पैट्रोल पंप के पास हाइवे किनारे खड़ा होकर गाड़ी का इंतजार कर रहा था। तभी दिल्ली दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।घटना स्थल पर भारी भीड़ लग गई। लोगों ने ट्रक चालक को रोक लिया और उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।