उत्तर प्रदेश

बदमाशों ने मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर की हत्या

बिजनौर । बिजनौर (priest) के शेरकोट में सुबह 4 बजे बदमाशों ने मंदिर के पुजारी (priest) की पीट-पीटकर की हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के अलावा सर्विलांस टीम और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच की है। टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। यह पूरा मामला बिजनौर के शेरकोट हाईवे-74 पर स्थित मनोकामना मंदिर का है। एसपी पूर्वी का कहना है कि पुजारी पिछले काफी समय से मंदिर में रहते थे। आज तड़के अज्ञात लोगों ने डंडों से हमला कर पुजारी को मौत के घाट उतार दिया।

उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। पुजारी बेगराज (70) अपनी पत्नी जावित्री के साथ करीब 20 साल से कस्बा शेरकोट के मनोकामना मंदिर में रहते हुए पूजा पाठ करते थे। पुलिस का कहना है कि मंदिर में कौन आता था, कब कितनी देर तक रहता था।

इन सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि डंडे से सिर पर वार कर पुजारी की हत्या की गई है।

एसपी दिनेश सिंह पुलिस बल, स्वॉट/सर्विलांस, फील्ड यूनिट आदि के साथ मौके पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले का खुलासे करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) के नेतृत्व मे 3 टीमें गठित की गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button