main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरें

बर्मिंघम में ब्रांज: मुजफ्फरनगर में खुशी का माहौल

मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर (happy atmosphere) की बेटी दिव्या काकरान के बर्मिंघम कामन वेल्थ गेम्स में ब्रांज जीतने से परिवार में खुशी का माहौल (happy atmosphere) है। देश की राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर शुभकामनाएं दी हैं। इसके बाद तीसरा मुकाबला केमरून की पहलवान एन गिरी से हुआ जिससे दिव्या को पिन फाल से 2 अंक मिले।

इन दो अंकों ने दिव्या को सफलता दिलाई और ब्रांज मेडल का हकदार बना दिया। कई मुकाबलों के दौरान आए उतार चढाव पर प्रशंसकों का दिल अटका रहा। दिव्या के गांव पुरबालियान सहित जिले के लोग रात से ही प्रफुल्लित हैं। दिव्या के दिल्ली स्थित आवास पर भी जश्न मना। कहते हैं कि उन्हें दिव्या पर नाज है।

ऊपर वाला ऐसी संतान हर किसी को दे। उन्होंने कहा कि दिव्या जैसे जैसे सफलता के पग चल रही है, उससे जनपद और देश की युवा पीढ़ी को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिल रही है। जीत के बाद से ही जिले में जश्न का माहौल है। दिव्या के परिवार में भी इस उपलब्धि के प्रति खासा उतसाह है।

68 किग्रा भार वर्ग में दिव्या ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देश का नाम रोशन किया है। पिता सूरज सेन पहलवान ने दिव्या के हासिल किये ब्रांज मेडल को देश की धरोहर बताया। उन्होंने कहा कि देशवासियों तथा प्रशंसकों की सपोर्ट के बिना सफलता संभव नहीं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button