मथुरा की बेटियां हुई हरिकोटा चेन्नई हुई रवाना
मथुरा । मथुरा (Space Kids India) के वृंदावन में स्थित समविद गुरुकुल स्कूल की बेटियां स्पेस किड्स इंडिया (Space Kids India) के तहत हरिकोटा इसरो के लिए रवाना हुई। इसके बाद छात्राएं गुरुवार की देर शाम चेन्नई के लिए रवाना हो गई। इस अवसर पर सुमन लता,शिशु पाल सिंह के अलावा विद्यालय की टीचर और अभिभावक मौजूद रहे।
स्कूल की दस छात्राओं को हरिकोटा जाने का अवसर मिला तो उनके चेहरे पर छाई खुशी देखने लायक थी। उत्तर प्रदेश से 30 बेटियों का चयन हुआ है जिसमें से दस बेटियां मथुरा की हैं। इनमें उत्तर प्रदेश से 30 बेटियां चयनित की गई। जिनमें समविद गुरुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 10 छात्रा हैं।
समविद की चयनित छात्राओं को युवा वैज्ञानिक के रूप में चुना गया है। मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित समविद गुरुकुल सीनियर सेकंडरी स्कूल वात्सल्य ग्राम की 10 बेटियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना स्पेस किड्स इंडिया के अंतर्गत हरिकोटा इसरो के लिए रवाना हुईं।
प्रधानमंत्री के निर्देश पर देश से 75 स्कूलों का स्पेस किड्स इंडिया के तहत चयन किया गया है। स्पेस किड्स इंडिया के तहत देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर 75 स्कूलों का चयन किया गया। वात्सल्य ग्राम के जन संपर्क अधिकारी उमा शंकर राही ने बताया कि चयनित की गई समविद गुरुकुल की छात्राओं द्वारा बनाई गई चिप सेटेलाईट का एक हिस्सा है जो अब लांच होने जा रही है। चयनित छात्रा अपनी टीचर के साथ चेन्नई के लिए रवाना हो गए।