उत्तर प्रदेशकन्नौज

कानपुर के हैलट हॉस्पिटल में शुरू हुई फ्री बेरियाट्रिक सर्जरी

कानपुर । हैलट अस्पताल (bariatric surgery) में साकेत नगर की 30 वर्षीय महिला सोनाली की बेरियाट्रिक सर्जरी (bariatric surgery) हुई। उन्हें मोटापे के साथ ही इनफर्टिलिटी, हाई बीएमआई और अन्य समस्याएं थीं।

सोनाली, जो यहां ऑपरेशन न करा कर किसी और हॉस्पिटल में करा सकती थीं, लेकिन वो जब वहां गईं तो सब ने जवाब दे दिया है कि मां बन ही नहीं सकती। इस ऑपरेशन में कई डॉक्टर इन्वॉल्व हैं।

प्रो. संजय काला ने बताया कि श्वेता पिछले छह साल से तेजी से बढ़ते वजन के चलते पीसीओडी और हाइपोथायरायडिज्म (ऐसी अवस्था जिसमें थायराइड ग्रंथि, पर्याप्त मात्रा में थायराइड हार्मोन नहीं बनाती है) की समस्या से जूझ रही थी।

उन्हें शारीरिक और मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब इस ऑपरेशन के बाद उन्हें काफी आराम है। चिंता की बात कोई नहीं है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला और उनकी टीम ने स्लीव गेस्ट्रोक्टॉमी तकनीक से ऑपरेशन किया।

डॉ. काला ने बताया कि हैलट अस्पताल की सर्जरी ओपीडी में इनको दिखाया, जिसमें सभी ने यही कहा था कि अच्छा ऑपरेशन हुआ। हैलट अस्पताल में साकेत नगर की 30 वर्षीय महिला सोनाली की बेरियाट्रिक सर्जरी हुई।

उन्हें मोटापे के साथ ही इनफर्टिलिटी, हाई बीएमआई और अन्य समस्याएं थीं। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. संजय काला और उनकी टीम ने स्लीव गेस्ट्रोक्टॉमी तकनीक से ऑपरेशन किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button