main slideउत्तर प्रदेशवाराणसी

तुरंत नाम बदले सरकार – मंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरी

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर बहस जारी होने का अंदेशा है. दरअसल, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतिंद्रानंद गिरी ने इसके नाम से मुस्लिम शब्द हटाने या फिर यूनिवर्सिटी का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने ये भी कहा है कि इसका नाम बदलकर किसी महापुरुष के नाम पर रखा जाए. गिरी ने कहा कि अगर सरकार नाम नहीं बदल सकती तो यूनिवर्सिटी के नाम से मुस्लिम शब्द हटाया जाए. गिरी ने कहा कि विश्वविद्यालय कोई भी हो उसमें धर्म संप्रदाय और पंथ का नाम नहीं होना चाहिए. वहीं, महामंडलेश्वर गिरी ने यूनिवर्सिटी में इस्लामिक अध्ययन विभाग की ओर से सनातन धर्म की पढ़ाई कराए जाने के फैसले का स्वागत किया है.

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी बीते बुधवार को संभल में कल्कि जयंती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने मीडिया को बड़ा बयान देकर सरकार से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदले जाने की मांग की. जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि विश्वविद्यालय में केवल शिक्षा प्रदान करने का कार्य ही होना चाहिए, जिससे कि अच्छे और संस्कारी छात्र समाज को मिल सकें. महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरि ने यह भी कहा कि यदि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नाम बदले जाने में सरकार को कोई दिक्कत है तो यूनिवर्सिटी के नाम से मुस्लिम शब्द को तुरंत हटाया जाए.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button