उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा वर्ष 2021 के पुरुस्कारों की घोषणा

हरदोई । हरदोई (awards) के डॉ ओपी मिश्रा ने जनपद का मान बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा वर्ष 2021 के पुरुस्कारों (awards) की घोषणा की गई है। जिसमें हरदोई के डॉ ओपी मिश्र को अवंतीबाई साहित्य सम्मान दिया गया है।डॉ ओपी मिश्र ने अब तक अर्थशास्त्र पर 6 पुस्तकें और 16 किताबें साहित्य पर लिखी जो प्रकाशित हुई तो मार्केट में उनकी धूम रही।

यही वजह है कि उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान प्रदेश के गौरव अवंतीबाई साहित्य सम्मान से उन्हें सम्मानित कर रहा है। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान प्रत्येक वर्ष लोगों की प्रतिभा के अनुसार उन्हें सम्मानित करता है। इसके तहत 5 लाख रुपये व प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। बीए में आगरा विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में 11वां स्थान और एमए में चौथा स्थान मिला।

कक्षा 9 से लेकर एमए तक मेरिट स्कॉलरशिप मिलती रही। 1976 में पीएचडी और 1994 में डीलिट उपाधि प्राप्त की। दोनों शोध प्रबन्ध क्रमशः चुग पब्लिकेशन इलाहाबाद और एमडी पब्लिकेशन दिल्ली से प्रकाशित हुए।इस बीच ओपी मिश्र को विदेश से भी बुलावा आया और ये अवसर एक बार नहीं बल्कि दो बार मिला लेकिन ओपी मिश्र ने देश की सेवा भाव से बढ़ कर कुछ न समझा और नही गए।

डॉ ओपी मिश्र का विकास खण्ड बावन के ग्राम बेहटा सथई में 25 जुलाई 1939 को एक साधारण ब्राहम्ण परिवार में जन्म हुआ। उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के स्कूल एवं हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा हरदोई में पूरी हुई। इसके बाद ग्रेजुएशन वर्ष 1958 और पीजी वर्ष 1960 में बीएसएसडी कालेज कानपुर से किया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button