नमो घाट पर एंट्री टोकन सिस्टम लागू
वाराणसी । वाराणसी (system) में अगर आप गंगा किनारे घूमने और बैठने के शौकीन हैं, तो अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार हो जाएं। हालांकि, अंतिम समय में इसे लोकार्पण की लिस्ट से बाहर कर दिया गया था। पीएमओ से कहा गया था कि घाट को डेवलपमेंट के सभी काम जब पूरे हो जाएंगे तभी लोकार्पण होगा। स्मार्ट सिटी कंपनी का ये फैसला विवादों में है।
सपा ने इसे मनमानी करार दिया है। आधे-अधूरे काम का लोकार्पण पीएम नहीं करेंगे। स्मार्ट सिटी कंपनी ने मंगलवार से नमो घाट (खिड़किया घाट) पर एंट्री टोकन सिस्टम (system) लागू किया है। वाराणसी में 84 घाट हैं। इससे इतर राजघाट के मालवीय पुल के पास 35.83 करोड़ की लागत से नमो घाट (खिड़किया घाट) का फेज-1 तैयार किया गया है।
सोशल मीडिया यूजर्स भी पूछ रहे हैं कि आजादी के अमृत महोत्सव पर पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ये कैसी परंपरा की शुरुआत की गई है…? अब यहां 10 रुपए देने के बाद ही एंट्री मिलेगी। वो भी सिर्फ 4 घंटे के लिए। काशी के किसी घाट पर पहली बार कोई फीस लगाई गई है। यहां 84 पुराने घाट हैं, जो घूमने के लिए बिलकुल मुफ्त हैं।
अब ये काशी में टूरिज्म का नया सेंटर बन गया है। ये काशी का पहला ऐसा घाट होगा जो जल, थल और नभ मार्ग से कनेक्ट होगा। बीती 7 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी आए थे। उन्हें नमो घाट को जनता को सौंपना था।