main slideउत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

एक घंटे की बरसात के बाद कई स्थानों पर हुआ जलभराव, नागरिकों ने किया प्रदर्शन

हापुड़। हल्की सी बरसात के बाद नगर में विभिन्न स्थानों पर जलभराव होने से परेशान नागरिकों ने मंगलवार को नगरपालिका परिसर में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि नगर पालिका अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही का परिणाम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। नालों की सफाई नहीं होने के कारण थोड़ी सी देर ही बरसात होने पर पानी नालों से निकल कर सड़कों पर आ जाता है। सोमवार को हुई केवल एक घंटे बरसात के बाद नगर की कई सड़कें जलमग्न हो गईं। जलभराव के कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सरकारी कार्यालयों तक पहुंचने वाले मार्ग, नगर के मुख्य मार्ग और कई मोहल्लों में बरसात का पानी भर गया। कुछ जगहों पर घरों व दुकानों में पानी भरने से लोगों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा। इस बरसात ने नगरपालिका की नालों की सफाई कराए जाने के दावों पोल खोल कर रख दी। नगर के सभी मुख्य मार्गों, बाजारों सरकारी कार्यालयों में जाने के लिए प्रयोग किए जाने मार्गों में जलभराव हो गया। दर्जनों मोहल्लों और दुकानों में पानी भरने से लोगों को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान भी हुआ है। नगर पालिका परिसर में भी बरसात का पानी भर गया। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अनेक सरकारी कार्यालयों में भी जलभराव से दिक्कत हुई। नगर पालिका दावा करती है कि प्रतिदिन नालों की सफाई की जाती है, लेकिन सोमवार को हुई बरसात ने उसके दावों को झूठा साबित कर दिया। लगभग एक घंटे तक हुई इस बरसात के कारण रेलवे मार्ग, गोल मार्केट, त्यागी नगर, अर्जुन नगर, रघुवीर गंज, आर्य नगर, पन्नापुरी, रफीक नगर, कोठी गेट, संजय विहार, गौशाला, मोदी अस्पताल, शिवपुरी, श्रीनगर, प्रेमपुरा समेत अनेक स्थानों में जलभराव हो गया। अतरपुरा चैराहा पर भी जलभराव होने से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। गोल मार्केट में खरीददारी करने के लिए आई महिलाएं और युवतियों को बारिश के कारण काफी दिक्कत हुई। कई मोहल्लों में घरों में जलभराव हो गया था। कई गांवों में जलभराव के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिलखुवा और गढ़मुक्तेश्वर में भी बरसात होने के बाकई जगह जलभराव हो गया। जलभराव होने से लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, बारिश से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए। सिचाई के लिए परेशान किसानों के लिए बारिश वरदान साबित हुई। पिछले कई दिन से हो रही भीषण गर्मी से भी बारिश के बाद लोगों ने राहत महसूस की है। क्या कहते हैं अधिकारी- बरसात अधिक होने के कारण जलभराव हुआ था। नालों की प्रतिदिन सफाई होती है। इसलिए पानी अधिक देर तक नहीं रहा। बुधवार को नालों की सफाई का कार्य फिर से कराया जाएगा। नगरवासियों की समस्याआंे का समाधान किया जाएगा। दिल्ली रोड पर दीवार टूटकर नाले में गिर गई थी, इस कारण भी जलभराव हुआ था। -जितेंद्र कुमार आनंद, अधिशासी अधिकारी, नगरपालिका, हापुड़

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button