बरेली के नवाबगंजव में युवक ने पत्थर फेंक किया हमला
बरेली । यूपी (Stones Throw) के अति संवेदनशील जिला कहे जाने वाले बरेली में सावन के तीसरे सोमवार पर खुराफातियों ने कांवड़ियों पर पत्थर फेंक (Stones Throw) कर माहौल खराब करने की कोशिश की। कांवड़ियों ने जाम लगाया लेकिन कोई हताहत न होने के कारण जब उन्हें समझाया गया तो वह वहां से आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।
पुलिस की माने तो बदायूं के कछला घाट से जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के जत्थे पर बरेली के नवाबगंज के जरेली गांव में युवक ने पत्थर फेंक से हमला कर दिया। संयोग था पत्थर किसी को नहीं लगा।जत्था रविवार को जल लेकर वापस गांव लौट रहा था। जत्था रात को नवाबगंज-बरखन मार्ग स्थित जरेली गांव के पास पहुंचा तो किसी ने कांवड़िये के जत्थे पर पत्थर फेंक दिया।
मामले की जानकारी भाजपा विधायक डा. एमपी आर्य को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए और रोड जाम कर रहे कांवड़ियों को समझाया। जिसके बाद कार्रवाई के आश्वासन पर कावंडिये देर रात चले गए। फिलहाल पुलिस ने इस घटनाक्रम में कुछ लोगों को उठा लिया है। बरेली के क्योलड़िया क्षेत्र के करुआ सहाबगंज गांव के महंत प्रदीप भारती के नेतृत्व में गुरुवार को कांवड़ियों का जत्था बदायूं के कछला गंगा घाट पर जल भरने के लिए गया था।
आरोप है कि दूसरे संप्रदाय के युवक ने जत्थे पर पत्थर फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश की। जिसके बाद कांवड़ियों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मामले की गंभीरता को देख पुलिस अफसर के साथ भाजपा विधायक एमपी आर्य पहुंचे और जाम लगा कर बैठे कांवड़ियों को किसी तरह समझाया तो जत्था आगे के लिए रवाना हुआ।