अगस्त के बाद पूर्वी UP के 25 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश
लखनऊ । यूपी (Thunderstorm) में मानसून एक्टिव है। बीते 24 घंटे में प्रदेश के 16 जिलों में तीन सेमी से अधिक बारिश हुई है। एक जून से अब तक 235.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई, जो सामान्य से 124.9 मिमी कम है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर में कई जगहों पर जल भराव हो गया है।
वाराणसी में गंगा का जल स्तर काफी बढ़ गया है। लखनऊ आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर डॉक्टर जेपी गुप्ता ने बताया, ”सोमवार को पूर्वांचल के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में एक से पांच अगस्त के बीच बारिश हो सकती है।” सभी 84 घाट जलमग्न हो चुके हैं और घाटों का आपसी संपर्क पहले ही टूट चुका है।
पिछले 24 घंटे: बीते 24 घंटे में प्रदेश में 9.5 मिली मीटर बारिश हुई, जो अनुमान से 3% ज्यादा है। अगस्त में अच्छी बारिश की उम्मीद है। सात अगस्त के बाद प्रदेश में आंधी-तूफान (Thunderstorm) के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं। अगले 24 घंटे: राजधानी लखनऊ में आंशिक बादल छाए रहेंगे। एक या दो बार मामूली बरसात हो सकती है।