गोरखपुर में रोस्टोरेंट मालिक का बदमाशों ने किया किडनैप
गोरखपुर । गोरखपुर (Rostorant owner) के खोराबार इलाके के राम नगर करजहां में एक रोस्टोरेंट (Rostorant owner) से बिजनेसमैन का बदमाशों ने किडनैप कर लिया। वह एक प्राइवेट कंपनी के डायरेक्टर हैं। बताया जा रहा है कि देवेंद्र और पंकज से प्रतीक की पहले से पहचान है। जबकि आनंद और मयंक इनके साथ आए थे। किडनैप की खबर के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया।
उन्होंने अपनी कार मांगी तो आरोपितों ने साढ़े तीन लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी।चौथा आरोपी फरार हो गया। पूछताछ में रुपए के लेन-देन का मामला सामने आया है। हालांकि प्रतीक की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। देवरिया जिले के लार निवासी प्रतीक कुमार सिंह हरित ग्रुप नामक कंपनी में डायरेक्टर हैं।
उनके दो साथी 28 जुलाई को उनकी कार ले लिए थे। आरोप है कि उन्होंने कार लौटाने के लिए खोराबार के रामनगर करजहां स्थित एक रेस्टोरेंट में बुलाया था।प्रतीक को जबरिया लेकर चारों आरोपी जाने लगे। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। जबकि एक फरार हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने डायरेक्टर की कार अपने कब्जे में ली थी और उसे लौटाने के बदले साढ़े तीन लाख रुपए की रंगदारी मांग रहे थे। पुलिस की पूछताछ में मामला रुपए के लेनदेन का सामने आ रहा है।