उत्तर प्रदेशलखनऊ

22 अगस्त से यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम की शुरुआत

लखनऊ।  NAAC मूल्यांकन (entrance exam) में A++ ग्रेड पाने वाला यूपी का एकलौता विश्वविद्यालय, लखनऊ यूनिवर्सिटी ने प्रवेश परीक्षा (entrance exam) का शेड्यूल जारी कर दिया हैं। 22 अगस्त से यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम की शुरुआत करने जा रही है। अभ्यर्थी अपने लॉगिन पासवर्ड के जरिए उसे डाउनलोड कर सकेंगे। स्नातक पाठ्यक्रमों की 4457 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे।

इनमें 442 सीटें डीएडब्ल्यूएस कोटे की हैं।रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय ने UG एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल जारी किया। एंट्रेंस एग्जाम 22 अगस्त से 28 अगस्त के बीच होगा। इस बार ग्रेजुएशन कोर्सेज में कुल 4 हजार 457 सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे। लखनऊ विश्वविद्यालय में अभी UG और PG सहित सभी कोर्सों में ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट को 30 जुलाई से बढ़ाकर 12 अगस्त कर दिया गया है।

फिलहाल UG यानी स्नातक प्रवेश परीक्षा का संभावित कार्यक्रम जारी किया गया है। परीक्षाएं 7 दिन तक चलेंगी। बीएससी एग्रीकल्चर को छोड़कर अन्य सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं रोजाना दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। एक दिन पहले यानी शनिवार को एडमिशन के लिए निर्धारित लास्ट डेट को भी बढ़ाकर 12 अगस्त कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा की शुरुआत बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स से होगी।

शेड्यूल –

24 अगस्त – बीएलएड -11 से 12.30 बजे

24 अगस्त – बीएससी बायोलाजी -3 से 4.30 बजे

25 अगस्त -डीफार्मा -11 से 12.30 बजे

25 अगस्त – बीए -3 से 4.30 बजे

26 अगस्त -बीसीए -11 से 12.30 बजे

26 अगस्त -बीएससी मैथमैटिक्स – 3 से 4.30 बजे

27 अगस्त -एलएलबी (पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड) – 11 से 12.30 बजे

27 अगस्त -बीबीए -3 से 4.30 बजे

28 अगस्त -बीकाम -11 से 12.30 बजे

28 अगस्त -बीकाम आनर्स -3 से 4.30 बजे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button