main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

वेतन नहीं मिलने पर ध्वस्त हुई शहर की सफाई व्यवस्था

लखनऊ । नगर निगम (cleaning system) में कार्यरत कर्मचारियों समय से पैसा नहीं मिल रहा है। इसकी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। दूसरी तरफ से पैसा न मिलने से कर्मचारी आए दि काम बंद कर देते है। उनको 10 हजार से भी कम वेतन मिलता है। ऐसे में अगर 15 दिन भी वेतन लेट हो गया तो उनके परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है।

इसको लेकर पिछले दिनों सफाई कर्मचारियों के संगठनों ने भी नगर निगम में हंगामा किया था। जिससे शहर की सफाई व्यवस्था (cleaning system) पर भी फर्क पड़ता है। आए दिन किसी ने किसी वार्ड में सफाई का काम ठप हो जाता है। यहां तक की लोगों ने नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया था।

अब मंडलायुक्त रौशन जैकब ने भी नगर आयुक्त को इसके लिए बोला है कि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए कर्मचारियों का वेतन समय से मिलना चाहिए।दरअसल, पिछले दिनों पुराने लखनऊ के खदरा, नक्खास, कश्मीरी मोहल्ला के अलावा इंदिरा नगर, पटेल नगर, सुरेन्द्र नगर, मुलायम नगर, पटेल नगर समेत कई इलाकों में सफाई व्यवस्था खराब होने के बाद स्थानीय पार्षदों ने शिकातय भी दर्ज कराई थी।

दरअसल, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने इसको लेकर सभी जोनल अधिकारियों को पत्र लिखा है। इसमें सफाई कर्मचारियों को समय से सैलरी दिलवाने की बात कही है। जिससे कि शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जा सके।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button