खेल एकेडमी और स्टेडियम का निर्माण कराने की कवायद शुरु
चंदौली । चंदौली (Construction) में 25 करोड़ की लागत से खेल एकेडमी और स्टेडियम का निर्माण (Construction) कराने की कवायद शुरु हो गई है। जिले में खेलकूद में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए कोई स्टेडियम नहीं है। हालांकि युवा कालेज और स्कूल की खाली भूमि पर अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए पसीना बहाते रहते हैं। प्रस्ताव बनाकर राजस्व टीम को देने का निर्देश दिया गया है।
इसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा प्रस्ताव को शासन को भेजा जाएगा। डीएम संजीव सिंह ने धरहरा गांव के समीप खाली पड़ी भूमि का एसडीएम मनोज पाठक के साथ निरीक्षण किया। उम्मीद जताई जा रही है कि खाली पड़ी जमीन को जिला प्रशासन के अफसर स्टेडियम के लिए उपयुक्त मान रहे हैं।
राजस्व टीम से नापी कराने के बाद जल्द ही शासन को स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव भेज दिया जाएगा। इसके साथ ही धरहरा गांव में आठ एकड़ भूमि का चिह्नांकन कर प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। इस दौरान राजस्व निरीक्षक सुभाष, क्षेत्रीय लेखपाल अरूण अवस्थी और विकास गुप्ता मौजूद रहे।एसडीएम मनोज पाठक ने बताया कि खेल एकेडमी और स्टेडियम के लिये धरहरा गांव में भूमि का निरीक्षण किया गया।
पिछले दिनों धरहरा निवासी अमित सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय से मुलाकात करके गांव की खाली पड़ी जमीन में स्टेडियम का निर्माण कराने की मांग की थी। जिसके क्रम में आज जिलाधिकारी संजीव सिंह ने उप जिलाधिकारी मनोज पाठक के साथ धरहरा गांव पहुंचकर भूमि का निरीक्षण किया।