श्रम पंजीकृत 36 हजार कामगारों को मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं
चंदौली । चंदौली जिले (workers) के श्रम विभाग में पंजीकृत 36 हजार से अधिक कामगारों (workers) को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी। जनपद में 25354 परिवारों के 36083 लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध करानी है।
हर हाल में यह कार्य पूरा करना है, ताकि श्रमिकों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके। स्वास्थ्य विभाग से तालमेल कर शिविर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देश पर जल्द ही यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। हालांकि योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकृत कामगारों को सीएससी से गोल्डन कार्ड बनवाना होगा।
कार्ड बनाने के लिए 14 अगस्त तक अभियान चलाया जाएगा। आगामी दो सप्ताह के भीतर ऐसे श्रमिक जिनका पंजीयन श्रम विभाग में है। उनका डाटा खाद्य एवं रसद विभाग व स्वास्थ्य विभाग के पास भी है।श्रमिकों का पांच लाख तक निः शुल्क इलाज होगा। इससे उनके परिवार को भी सहूलियत मिलेगी।
हालांकि गोल्डेन कार्ड बनवाने के दौरान कामगार को आधार, राशन और पंजीयन प्रमाण पत्र साथ रखना होगा।सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने बताया कि शासन ने भवन एवं अन्य सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का हर हाल में आयुष्मान कार्ड 14 अगस्त तक बनवाने का निर्देश दिया है।