लोग खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट( restaurant ) की दीवार को चाटते हैं

मशहूर रेस्टोरेंट : दुनिया में कई मशहूर रेस्टोरेंट हैं, जो अपने खाने के लिए मशहूर हैं. वहीं कुछ अपने खास कल्चर के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक बेहद अजीबोगरीब रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां लोग खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट
( restaurant ) की दीवारों को चाटते हैं. ये बात सुनने में बेहद अजीब लग रही होगी, लेकिन ये बिल्कुल सच है. आइए इस रेस्टोरेंट के इस परंपरा के बारे में बताते हैं.
अमेरिका के एरिजोना में है स्थित
आपको बता दें कि ये अजीब रेस्टोरेंट अमेरिका के एरिजोना में स्थित है. इसका नाम द मिशन रेस्टोरेंट है. यहां आए मेहमान खाना खाने के बाद रेस्टोरेंट की दीवार को जीभ से चाटते हैं. खाने के साथ-साथ दीवार का टेस्ट लोग करते हैं. ये रेस्टोरेंट इसी दीवार के लिए मशहूर है और यहां दुनियाभर से लोग आते है. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर लोग ऐसा क्यों करते हैं?
ये है दीवार चाटने की वजह
दरअसल, इस रेस्टोरेंट को पिंक हिमालयन साल्ट यानी पिंक साल्ट से बनाया गया है. इस पिंक साल्ट का स्वाद चखने के लिए लोग यहां जाते हैं. WLBT3 के अनुसार, हेडशेफ द्वारा यहां दीवार लाई गई थी, जिसकी अवधारणा अब दुनिया भर के लोगों के साथ हिट है.
रोजाना होती है सफाई
लेकिन अब आप ये सोच रहे होंगे कि दुनियाभर में कोरोना के वक्त जब सबकुछ बंद हो गया था, तब यहां कैसे काम होता था. ऐसे समय में लोग इस रेस्टोरेंट में जाना पसंद नहीं करेंगे. लेकिन आपको बता दें यहां काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि इस दीवार को चाटने से कोई बीमारी नहीं होती. दरअसल, ये दीवार सेंधा नमक से बनी है और इसमें सफाई के गुण हैं. इसके अलावा रेस्टोरेंट के कर्मचारी रोजाना इस दीवार की अच्छे से सफाई करते हैं.