लखीमपुर में एक और मौत, 125 नए मरीज मिले…
लखीमपुर : जिले में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को आई रिपोर्ट में सदर तहसील क्षेत्र के एक संक्रमित व्यक्ति की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत बताई गई। जिलेभर में कुल 125 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें खंभार खेड़ा चीनी मिल के आवासीय परिसर में रहने वाले 31 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खलबली मच गई।
डीएम शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुल 449 रिपोर्ट मिली है। जिसमें 103 पॉजीटिव हैं। इसके साथ 22 पॉजिटिव रिपोर्ट अन्य लैब से आई है। तहसील धौरहरा के शुक्ला वार्ड में नौ, अभयपुर व मुखलिसपुर में एक-एक मरीज मील हैं। सबसे ज्यादा 81 मरीज तहसील लखीमपुर में मिले हैं। इनमें शहर के मुहल्ला सिकटिया में छह, बरखेरवा में पांच, राजगढ़, थवरनगंज, छाउछ, इलायचीपुरवा, सैदापुर सरैया, सकरन, भीखमपुर में एक-एक, भटनागर कॉलोनी में दो, चौकी सुंदरवल में एक पुलिसकर्मी, गुटैयाबाग में दो, शिव कॉलोनी, गोविदपुरी राजगढ़ में एक-एक, दीप्ति पुरवा में तीन, नईबस्ती में दो, द्वारिकापुरी में एक, पुलिस लाइन व ईदगाह में दो-दो, इमली चौराहा, राजाजीपुरम, बहादुरनगर, स्वरूपनगर में एक-एक, हाथीपुर, अर्जुनपुरवा, संकटादेवी में दो-दो, वाजपेयी कॉलोनी, शास्त्रीनगर, नौरंगाबाद, चिमनी, बुखारी टोला में एक-एक मरीजों की पहचान की गई है। गोला के हफिजपुर, इंदिरा नगर कॉलोनी, बांकेगंज में एक-एक मरीज मिले हैं। बिद्रा फार्म बांकेगंज में दो, कालेचरणपुर, अन्नापुर, मुड़िया पूजा में एक-एक मरीज पाए गए हैं। मितौली के कस्ता में दो, खुरदा में एक व थाना मितौली में एक पुलिस कर्मी संक्रमित मिला। पलिया के गंगापुरवा नौगांवा में एक, टेहरा शहरी में दो, लोकनपुरवा में एक, किसान फर्स्ट में दो, सरकना पश्चिम में एक, पठान फोर्थ में तीन, जगनपुरवा, बाजार द्वितीय, माहीगिरान में एक-एक, कोरियाना में दो मरीज मिले हैं। मोहम्मदी के पूर्वी लखपेड़ा में तीन मरीजों की पुष्टि हुई है। तीन संक्रमित व्यक्तियों को ट्रेस किया जा रहा है। इस तरह जिले में अब तक कुल 1224 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं, जिनमें 637 पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिए गए। वर्तमान में कुल 572 एक्टिव केस हैं।