4 अगस्त से मिलेगी सस्ती बिजली
लखनऊ । अब (cheap electrici) घरेलू, गरीबी रेखा, कॉमर्शियल, इंडस्ट्री सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली (cheap electrici) का फायदा मिलेगा। अब कुल 59 स्लैब होंगे। यूपी सरकार ने जहां ग्रामीण घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के मामले में स्लैब के हिसाब से 3.15 रुपए प्रति यूनिट से लेकर अधिकतम स्लैब पर 1 रुपए प्रति यूनिट की सब्सिडी घोषित की है। आयोग ने सभी के स्लैब में कमी की है।
नियामक आयोग की तरफ से जारी बिजली दर 4 अगस्त से लागू हो जाएगी। ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली के लिए अधिकतम 5.50 रुपए यूनिट ही देना होगा। गांव के ऐसे उपभोक्ता, जो बिना मीटर के बिजली कनेक्शन लिए हुए हैं, उन्हें पहले की तरह प्रतिमाह 500 रुपए ही देना होगा।
उसी के बाद अब एक करोड़ 20 लाख लोगों को सीधे फायदा होगा। इसमें प्रति किलोवॉट के हिसाब से लगने वाला फिक्स चार्ज भी 90 की जगह 50 रुपए लगेगा। सौभाग्य योजना के 1 करोड़ 20 लाख लोगों को फायदा यूपी में सौभाग्य योजना में 1 करोड़ 20 लाख नए कनेक्शन हुए हैं।
इन कस्टमर को अब प्रति यूनिट 3.35 की जगह 3 रुपए का भुगतान करना होगा। यानी 100 यूनिट खर्च करने पर 35 रुपए की सीधे बचत होगी। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम देवराज ने बताया, ”गुरुवार को इसकी सूचना प्रकाशित कर दी गई थी। अब 7 दिन बाद यानी 4 अगस्त से इसको लागू कर दिया जाएगा। गांव के छह रुपए यूनिट वाला स्लैब खत्म हो गया है।