स्मार्ट सिटी घोषित होने के बाद टाउन एरिया बढ़ाने की कवायद शुरू
फिरोजाबाद । फिरोजाबाद (town area) स्मार्ट सिटी घोषित होने के बाद अब टाउन एरिया (town area) बढ़ाने की कवायद शुरू हो गई है। हाइवे किनारे बसे राजा का ताल को टाउन एरिया बनाया जाएगा। रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जल्द जिलाधिकारी के स्तर से प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
टाउन एरिया बनने के बाद शहर जैसा विकास इन ग्राम पंचायतों में होगा। बिजली, पानी और साफ सफाई बेहतर होने के साथ ही मुहल्ले और कॉलोनियां विकसित होंगी। नगर निकायों में मिलने वाली सुविधाएं बढ़ जाएंगी। इसे लेकर तीन ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव पास हो चुके हैं।
इसका लाभ इन ग्राम पंचायतों की करीब 20 हजार आबादी हो मिलेगा। प्रस्तावित टाउन एरिया में ग्राम पंचायत अलीनगर केंजरा, जरौली कलां के साथ जलोपुरा को शामिल किया गया है। अब तहसील एवं ब्लॉक के अधिकारी ग्राम पंचायतों से स्वीकृत हुए प्रस्ताव के साथ अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।
अभी तक आबादी 20 हजार से कम होने के कारण इन्हें टाउन एरिया में शामिल नहीं किया गया था। एसडीएम सदर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि राजा का ताल को टाउन एरिया बनाए करने का प्रस्ताव तीन ग्राम पंचायतों से स्वीकृत हो गया है। अभी तक ग्राम पंचायत में शामिल राजा का ताल समेत इन इन तीन ग्राम पंचायतों की सूरत टाउन एरिया में शामिल होने के बाद बदल जाएगी।