उत्तर प्रदेश

जेल को बनाया पिकनिक स्पॉट

आजमगढ़ । शासन (picnic spot) ने आजमगढ़ जेल के जेलर रविंद्र सरोज, डिप्टी जेलर श्रीधर यादव और दो बंदी रक्षकों अजय वर्मा और आशुतोष सिंह को सस्पेंड (picnic spot) कर दिया है। डीजी जेल आनंद कुमार ने इन कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की भी सिफारिश की है। जेल में जो भी सामान जाता है, वह बैरक नंबर छह से होकर ही जाता है।

जेल में सारा डिस्ट्रीब्यूशन का काम यहीं से होता है। इसमें जेल के अधिकारी से लेकर बंदी रक्षक तक सभी मिले रहते हैं।नए कैदी बात करते पकड़े जाते हैं, तो उनसे जेल के सिपाही 100 से लेकर 500 रुपए तक वसूल करते हैं। आरोपियों में राकेश राय, शेषधर यादव, मनीष सिंह, कमलेश, प्रकाश जायसवाल, अरविंद यादव और दो अज्ञात हैं।

इस छापेमारी में 18,348 रुपए भी मिले थे। पांच रुपए का गुटखा जेल के अंदर पहुंचते ही 25 रुपए का हो जाता है। डेढ़ सौ रुपए की शराब कोल्ड ड्रिंक के बोतल के जरिए जेल में पहुंचते ही 900 की हो जाती है। सात रुपए की सिगरेट 25 में बिकती है। इसके साथ ही सरसों का तेल, नानवेज सब कुछ जेल में उपलब्ध है। आजमगढ़ जेल के अंदर बाजार में बिकने वाली वस्तुएं पांच से लेकर 10 गुना दामों तक आसानी से मिलती हैं।

जेल में सभी वस्तुओं के रेट निर्धारित हैं। 12 मोबाइल और चार्जर, 97 पुड़िया गांजा और LED टीवी की बरामदगी हुई थी। जेल को पिकनिक स्पॉट बना दिया गया था। यहां हरके सामान के रेट फिक्स हैं। जिला प्रशासन ने आठ बंदियों के विरुद्ध जिले के सिधारी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। नहीं देने पर जेल अधिकारियों के सामने पेश कराने की धमकी देता है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button