पुलिस लाइन से तीनों थानों का लोकार्पण करेंगे एडीजी
प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ जिले (launch) में तीन नए थाने बनाए गए हैं। गुरुवार को एडीजी प्रेमप्रकाश पुलिस लाइन से तीनों थानों का लोकार्पण (launch) करेंगे। एसपी ने तीनों थानों में एसओ की तैनाती कर दी है। दिलीपपुर चौकी प्रभारी रहे धर्मेंद्र सिंह को दिलीपपुर, लीलापुर चौकी प्रभारी रहे विनीत उपाध्याय को लीलापुर व देल्हूपुर चौकी प्रभारी रहे धीरेंद्र ठाकुर को देल्हूपुर थाने का एसओ बनाया गया है।
इन थानों के सीयूजी नंबर भी आवंटित कर दिए गए हैं। तीनों थानों के लिए एसपी ने सीयूजी नंबर भी जारी कर दिया है। लीलापुर थाना में 105 गांव, दिलीपपुर थानां में 61 गांव और देल्हूपुर थानां 54 गांव शामिल किए गए हैं।हालांकि घरौरा लालगंज में लीलापुर, बारघाट शिवसत में दिलीपपुर और तवंकलपुर में देल्हूपुर के थाने के भवन का निर्माण का काम अभी चल रहा है।
भवन निर्माण पूरा होने में अभी समय लगेगा।ऐसे में एसपी ने लीलापुर, दिलीपपुर व देल्हूपुर चौकी में ही थानों के संचालन का निर्णय लिया। तीनों पुलिस चौकी पर थाना संचालित करने का पूरा इंतजाम कर लिया गया है। जिले में देल्हूपुर, दिलीपपुर और लीलापुर थाना स्थापित करने की कवायद काफी दिनों से चल रही थी। साल भर पहले शासन से तीनों थानों की स्थापना की मंजूरी मिली थी।इन थानों का लोकार्पण गुरुवार की शाम को होना है। इससे पहले बुधवार को तीनों थानों पर एसओ तैनात कर दिए गए।