तीसरी आंख का सहारा लेगी कन्नौज पुलिस
कन्नौज । कन्नौज (third Eye) में अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस तीसरी आंख (third Eye) का सहारा लेगी। जबकि, ठठिया थाने की सुर्सी चौकी पुलिस ने सुर्सी तिराहे पर एक सीसीटीवी कैमरा लगवाया है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लग जाने से भीड़भाड़ वाले इलाकों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगेगा।
सड़कों पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर अपराधी चकमा देकर फरार हो जाते थे। इसके लेकर एसपी ने थाना व चौकी इंचार्जों के साथ बैठक की थी। बैठक में सभी को अपने-अपने क्षेत्र में जनमानस के सहयोग से चौराहों और तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए कहा था।
इसके लिए एसपी ने थाना और चौकी पुलिस को आमजन के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए निर्देशित किया था। इसी कड़ी में पुलिस लोगों के सहयोग से कुछ जगहों पर सीसीटीवी लगवा रही है। यह कैमरे अपराधियों की पहचान कराने में मददगार होंगे।
इसका पालन करते हुए कुछ थाना और चौकी इंचार्जों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कैमरे लगवा दिए हैं। कई जगहों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। हालांकि अधिकांश थाना और चौकी पुलिस ने अब तक इस पर काम शुरू नहीं किया है। न ही लोगों से मदद की अपील की है। इसके अलावा सौरिख थाना पुलिस ने सकरावा तिराहे पर तीन, सकरावा चौकी इंचार्ज ने मैनपुरी बार्डर पर पालन अड्डा के पास एक कैमरा लगवाया है।