Secretary Praveen Nettaru murdered : भाजपा नेता की हुई हत्या, पीएफआई पर शक, जाने पूरी खबर
बेंगलुरु। Secretary Praveen Nettaru murdered : भाजपा नेता की हुई हत्या, पीएफआई पर शक, जाने पूरी खबर.. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है। नेट्टारू की बेल्लारे क्षेत्र में हत्या कर दी गई थी। हत्या के विरोध में आज बेल्लारे, पुत्तूर, सुल्या, कड़ाबा में बंद रखा गया है। हिंदू संगठनों ने हत्या में पीएफआई और एसडीपीआई का हाथ होने का शक जताया है।
Secretary Praveen Nettaru murdered : कर्नाटक में भाजपा नेता की हत्या ने पकड़ा तूल
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि आरंभिक रिपोर्ट व कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि हत्या के पीछे पीएफआई व एसडीपीआई का हाथ हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया है कि केरल सरकार पीएफआई और एसडीपीआई जैसे संगठनों को बढ़ावा दे रही है। वहीं, कर्नाटक में कांग्रेस इन्हें प्रोत्साहित कर रही है। हमारी राज्य सरकार इन्हें काबू में करेगी दोषियों पर कार्रवाई होगी।
Secretary Praveen Nettaru murdered : भाजपा नेता की हुई हत्या, पीएफआई पर शक, जाने पूरी खबर
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि हत्या की घटना केरल सीमा के समीप हुई है। हमारी पुलिस केरल पुलिस के संपर्क में है। डीजीपी केरल के डीजीपी से बात करेंगे, वहीं मेंगलुरु के एसपी ने कासरगोद के एसपी से बात की है। यह सुनियोजित घटना प्रतीत हो रही है, क्योंकि पूर्व में हुई हत्याओं की तरह ही यह वारदात की गई है।
Silk Firm Company : रेशम फर्म के मैनेजर से ठगे थे 1.87 करोड़, जाने क्या है मामला…
कर्नाटक पुलिस ने भाजपा नेता नेट्टारू की हत्या के मामले की जांच के लिए पांच स्पेशल टीमें गठित की हैं। तीन टीमों को केरल, मदिकेरी और हसन भेजा गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में नेता भाजपा नेता नेट्टारू की हत्या का उदयपुर कनेक्शन होने का भी दावा किया जा रहा है। कहा गया है कि नेट्टारू ने उदयपुर के टेलर कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में 29 जून को सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी थी।
Secretary Praveen Nettaru murdered : पीएफआई का हाथ होने का शक
इसमें एक फोटो भी साझा किया गया था। इसमें कहा गया था कि सिर्फ राष्ट्रवादी विचारधारा का समर्थन करने के कारण एक टेलर की गला काटकर हत्या कर दी गई। बता दें, कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार रात हत्या कर दी थी। नेट्टारू भाजपा युवा मोर्चा के जिला सचिव थे।