अधिकारियों की चूक पड़ गई छात्रों पर भारी
बरेली । बरेली (officials) कॉलेज के अधिकारियों (officials) की चूक पीजी डिप्लोमा कोर्स के छात्रों पर भारी पड़ गई है। विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर के तहत मई में ही एग्जाम करा दिया। छात्र बरेली कॉलेज पहुंचे और एचओडी से शिकायत की। बरेली कॉलेज के प्राचार्य ने एक पत्र परीक्षा नियंत्रक को भेज करके इस बार ईयरली एग्जाम कराने के लिए अनुरोध किया है।
जिससे छात्रों का भविष्य न खराब हो सके। जबकि बरेली कॉलेज के छात्र अभी भी ईयरली एग्जाम के चक्कर में फार्म फिल करने के इंतजार करते रह गए। इसका पता तब चला जब सेकंड सेमेस्टर के लिए दोबारा विश्वविद्यालय ने साइट ओपन की। बरेली कॉलेज के मास कॉम के छात्रों के फार्म फिल नहीं हुए।
नई शिक्षा नीति के तहत इस साल ईयरली कोर्स को विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर सिस्टम में चेंज कर दिया है। मगर बरेली कॉलेज के मास कॉम डिपार्टमेंट के HOD को इसकी जानकारी ही नहीं हो सकी। नई शिक्षा नीति में इसका एग्जाम भी सेमेस्टर सिस्टम में बदल दिया गया है।
26 जुलाई को जब परीक्षा के सभी सब्जेक्ट के फार्म भर गए लेकिन मास कॉम का फार्म नहीं फिल हो सका तो छात्र कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक के ऑफिस पहुंचे। उन्हें भी परीक्षा सेमेस्टर में चेंज होने की जानकारी नहीं थी।
कॉलेज के छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे तो वहां पर अफसरों ने बताया कि अब मास कॉम सेमेस्टर में बदल दिया गया है। प्रथम सेमेस्टर का एग्जाम हो चुका है और सेकेंड सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की डेट जारी हो गए हैं।