उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद में अगस्त से महंगा हो जाएगा जमीन खरीदना

फिरोजाबाद । फिरोजाबाद (Costly) में एक अगस्त से जमीन खरीदना महंगा (Costly) हो जाएगा। प्रशासन ने सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी कर ली है। माना जा रहा है क जिले भर में प्लाट और भवन खरीदना महंगा होगा। जिसे कोई भी व्यक्ति देख सकता है। किसी प्रकार की आपत्ति होने पर उप निबंधक कार्यालय में 29 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

सर्किल रेट 20% तक बढ़ सकते हैं। इसके लिए प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। 29 जुलाई तक आपत्तियां मांगी गई हैं। आपत्ति न आने पर इसे लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए स्टाम्प एंड रजिस्ट्रेशन विभाग से प्रस्ताव मांगे गए थे। अब जिले की सभी तहसीलों के प्रस्ताव बनकर तैयार हैं।

बताया जा रहा है कि सर्किल रेट में पांच से 20% तक की वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है। इसी तरह नगरीय क्षेत्र के पास के गांवों में रेट 10 से 15% और दूरस्थ इलाके के गांवों में पांच प्रतिशत की वृद्धि तय है। हालांकि प्रशासन ने अभी प्रस्तावित दरों पर आपत्तियां मांगी गई हैं।

आपत्तियां का संज्ञान लेने के बाद ही रेट अंतिम रूप से लागू की जाएंगीं।जो लोग अगस्त या सितंबर में बैनामा कराने का विचार कर रहे थे। वे भी जुलाई में ही बैनामा कराने के प्रयास कर रहे हैं। ADM अभिषेक कुमार सिंह का कहना है कि नई दरें एक अगस्त से लागू होंगी। हाईवे किनारे, बाजारों और तेजी से विकसित हो रहे इलाकों में रेट 20% बढ़ाई जाएगी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button