उत्तर प्रदेशप्रयागराज

वैक्सीन लगवाने के बावजूद पोर्टल से गायब हो रही यूजर की डिटेल

प्रयागराज । कोविड वैक्सीनेशन (Vaccine) शत प्रतिशत कराने के लिए विभाग हरसंभव प्रयास कर रहा है लेकिन वैक्सीनेशन (Vaccine) और कोविन पोर्टल ऐप पर तमाम खामियां आ रही हैं। वैक्सीनेशन के नोडल डॉ. तीरथलाल बताते हैं कि स्टाफ को यह बोला गया है कि जिन लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है उनका डिटेल पोर्टल पर नहीं शाे कर रहा है उनका अपडेशन कराया जाए। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से वह अनुरोध कर रहे हैं कि उनका विवरण कोविन ऐप पर अपलोड कर दें ताकि वैक्सीनेशन का ऑनलाइन सर्टिफिकेट अपलोड हो सके।

दूसरी खुराक के लिए 15 मार्च 2021 को बेली के वैक्सीनेशन सेंटर पर बुलाया गया। दोनों डोज लगवा लिया। जब बूस्टर डोज लगवाने के उसी सेंटर पर पहुंची तो कोविन ऐप पर देख स्टाफ ने बताया कि उसने तो अभी कोई भी डोज नहीं लगवाया है। इसमें सबसे ज्यादा परेशानी ऐसे लोगों को हो रही है जो वैक्सीन की पहली, दूसरी और बूस्टर डोज ले चुके हैं। उनका सरकारी आंकड़ों में जिक्र ही नहीं है। वैक्सीनेशन हो गया अब पोर्टल पर अपडेट कराने आई हूं- वैष्णवी
जानसेन की वैष्णवी ने कोविशील्ड वैक्सीनेशन 15 फरवरी 2021 को ही करा लिया था।

वैक्सीनेशन सेंटरों पर ऐसे लोग भी पहुंच रहे हैं जो वैक्सीन की पूरी डोज ले चुके हैं लेकिन उनका पोर्टल पर उनका नाम नहीं शो रहा है।दरअसल, शुरूआती दिनों में वैक्सीनेशन के लिए सेंटरों पर लंबी लाइन लगती थी। यही कारण है कि ज्यादातर लोगों ने वैक्सीनेशन तो करा लिया लेकिन जल्दीबाजी में उनकी डिटेल कोविन ऐप पर नहीं अपडेट हो पाई।प्रूफ दिखाने के बाद स्टाफ ने माना। बूस्टर डोज लगवाने के बाद उसे बताया कि गया कि निर्धारित तारीख में आकर वह तीन डोज कोविन ऐप पर अपलोड करा ले।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button