कांवड़ियों को रोकना पुलिस को पड़ा भारी
पीलीभीत । पीलीभीत (kanwariyas) में कछला घाट से गंगाजल लेकर आ रहे श्रद्धालुओं के कार को रोकना पुलिस को भारी पड़ गया। वहीं, पीलीभीत के सीओ सिटी सुनील दत्त का कहना है श्रद्धालु वाहनों के साथ अंदर जाना चाह रहे थे। जाम की समस्या के चलते उन्हें वाहनों के साथ अंदर जाने से मना किया गया था। श्रद्धालुओं को समझा-बुझाकर जलाभिषेक करने के लिए भेज दिया गया है।
कार अंदर ले जाने के लिए कांवड़िए (kanwariyas) जिद पर अड़ गए। मौके पर पुलिस और कांवड़ियों में जमकर नोकझोंक हुई। श्रद्धालु बीच सड़क पर ही धरना प्रदर्शन करते हुए बम-बम भोले के नारे लगाने लगे।श्रद्धालुओं ने जब ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बातचीत की तो पुलिसकर्मियों ने वाहन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी।
श्रद्धालुओं के धरना प्रदर्शन करने की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। धरना दे रहे श्रद्धालुओं को समझा-बुझाकर शांत कराया।जानकारी देते हुए जत्थे में शामिल श्रद्धालु पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया वाहनों को मंदिर में जाने से पुलिस द्वारा रोका जा रहा था।
जब श्रद्धालुओं ने विरोध जताया तो पुलिसकर्मी अभद्रता पर आमादा हो गए। जानकारी के मुताबिक साहूकारा मोहल्ले से 60 श्रद्धालु गंगाजल लेने के लिए सोमवार को कछला रवाना हुए थे। मंगलवार देर शाम कांवड़ियों का जत्था कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौरी शंकर मंदिर पर जलाभिषेक करने जा रहा था।