सिर्फ 231 पर ढेर हुआ पाकिस्तान, पहली पारी से श्रीलंका को 147 रन की लीड
नईदिल्ली। श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने गई पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट की पारी में सिर्फ 231 रन बनाकर ढेर हो गई. इससे पहले श्रीलंका ने पहली पारी में 378 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से आगा सलमान (62) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक (32), मोहम्मद रिजवान (24), फवाद आलम (24) और यासिर शाह (26) को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन चारों ही बल्लेबाज इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए.
मैच के तीसरे दिन 191/7 से आगे खेलने उतरी पाकिस्तान ने अंतिम 3 विकेट खोने तक 40 रन और जोड़े. पाकिस्तानी बल्लेबाज रमेश मेंडिस की फिरकी में घूमती नजर आए. उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर प्रभात जयसूर्या ने भी 3 विकेट चटकाए. अपने करियर का 10वां टेस्ट खेल रहे रमेश मेंडिस ने तीसरी बार पारी में तीसरी बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया.
रिलीज हुआ आलिया भट्ट की डार्लिंग्स का ट्रेलर, क्राइम और कॉमेडी का है तड़का
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका ने ओशाडा फर्नांडो (50), दिनेश चंडीमल (80) और निरोशान डिकवेला (51) की फिफ्टियों के दम पर 378 का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह और नसीम शाह ने 3-3 विकेट अपने नाम किए.
हालांकि पाकिस्तान दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है और उसके लिए राहत की बात यह है कि वह पहले टेस्ट में भी श्रीलंका से पहली पारी में पिछड़ गई थी लेकिन इसके बाद उसने मैच की चौथी पारी में 342 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी. गॉल के मैदान पर यह रिकॉर्ड रन चेज था. इससे पहले कभी किसी भी टीम ने इस मैदान पर मैच की चौथी पारी में 300 रन का लक्ष्य भी हासिल नहीं किया था.