अंतराष्ट्रीय

कैलिफोर्निया के 12 हजार एकड़ जंगल जलकर खाक

कैलिफोर्निया । अमेरिका (burnt to ashes) के कैलिफोर्निया के जंगलों में भीषण आग लगी है। योशमिते नेशनल पार्क के पास लगी आग में 12 हजार एकड़ जंगल जलकर खाक (burnt to ashes) हो गया है। करीब 3 हजार लोग बेघर हो चुके हैं। इधर, ऑक निवासी निक स्मिथ ने बताया कि ड्राइ सीजन और तेज गर्मी के कारण जंगल में आग लगी।

जिस घर में उसके माता-पिता 37 साल से रह रहे थे वह जलकर खाक हो गया। अब उसके पास कोई घर नहीं है। जंगल में तेजी से फैलती आग के कारण 6,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का आदेश दिए गए हैं। कैलिफोर्निया की मारिपोसा काउंटी में गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने इमरजेंसी लगा दी है।

आग को देखते हुए 2,000 से अधिक घरों को खाली कराया गया है। इसमें से 10 बिल्डिंग में आग लग गई है। कई इंडस्ट्रीज की बिजली भी काट दी गई है। आग पर काबू पाने के लिए 400 से ज्यादा फायर फाइटर और 45 दमकल की गाड़ियां मशक्कत कर रही हैं।

4 हेलीकॉप्टर और अन्य JCB की भी सहायता ली जा रही है। दमकल अधिकारी के मुताबिक मिडपाइंस शहर के समीप नेशनल पार्क के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को आग लगी। शनिवार तक यह करीब 48 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र तक फैल गई।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button