राज्य

पुलिस अधीक्षक ने किशनी में कांवड़ रूट का किया निरीक्षण !

किशनी – सावन के दूसरे सोमवार को लेकर प्रशासन ने सक्रियता बढ़ा दी है।रविवार को एसपी कमलेश दीक्षित ने नगर से निकल रहे सभी कावड़ रूट का निरीक्षण किया कर कावड़ियों की सुविधाएं देखीं।उन्होंने कावड़ियों से बात कर उन्हें जलपान कराया। रविवार को पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने थाना क्षेत्र के कावड़ मार्गों का निरीक्षण किया।उन्होंने रामनगर मार्ग पर कावड़ सुरक्षा व शिविरों को देखा।

एसपी ने ख़िदरपुर में निकल रहे कई कावड़ियों से बात कर उनका हालचाल व समस्याओं के बारे में पूछा।उन्होंने कावड़ियों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।एसपी ने कावड़ियों को जलपान भी कराया। एसपी ने कावड़ियों से दुर्घटना से बचाव को ईयर फोन लगाकर न चलने को कहा। ख़िदरपुर बॉर्डर के समीपवर्ती इटावा जनपद के सरसईनावर मन्दिर पर कावड़ चढ़ाने की परंपरा है।

एसपी ने प्रभारी थानाध्यक्ष सुखवीर सिंह से क्षेत्र के आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर नजर रखने व लंबित विवेचनाओं को समय से समाप्त करने के निर्देश दिए।इस मौके पर सीओ भोगांव चन्द्रकेश सिंह,प्रभारी थानाध्यक्ष सुखवीर सिंह,पीआरओ राजीव वर्मा,एसआई प्रताप सिंह,मनोज पौनिया सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button