जिलाधिकारी ने कौशल विकास मिशन के अंतर्गत समीक्षा बैठक की
मैनपुरी (22 जुलाई, अजय पांडेय ) – उ.प्र. कौशल विकास मिशन के अंतगर्त जनपद में संचालित कौशल प्रशिक्षण कायर्क्रम की समीक्षा एवं जिला कौशल विकास योजना के प्रस्तुतीकरण के उपरांत जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने प्रधानाचायर् राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सेवायोजन अधिकारी, कौशल विकास कायर्क्रम के प्रभारी, उपायुक्त उद्योग को आदेशित करते हुए कहा कि ” स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के दिन वृहद रोजगार मेले का आयोजन कर कम से कम 1500 प्रशिक्षित युवाओं को बहुराष्ट्रीर्य कंपनियों, जनपद में संचालित उद्योगों में रोजगार उपलब्ध कराया जाए, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को आयोजित रोजगार मेले में कौशल विकास द्वारा 750, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 500, सेवायोजन द्वारा 200 एवं उद्योग विभाग द्वारा कम से कम 50 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया जाए “, जिन संस्थाओं में कौशल प्रशिक्षण कायर्क्रम संचालन हैं, वह कम से कम 05- 05 कंपनियों से एम.ओ.यू. कर रिपोटर् उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
समीक्षा के दौरान प्रधानाचायर् राजकीय औद्योगिक
सड़क के किनारे लावारिस हालत में खड़ा मिला टेंपो !
15 अगस्त के दिन रोज़गार मेले का आयोजन किया जाएगा
प्रशिक्षण संस्थान ने बताया कि जनपद में 10 निजी, राजकीय प्रशिक्षण प्रदाता कायर्रत हैं, जिनमें 14 से 35 आयु वगर् के युवक-युवतियों का पंजीकरण कर इलैक्ट्राॅनिक ट्रेड, हेल्थ केयर, रिटेल, हेण्डीक्राफ्ट एंड कापेर्ट, इलेक्ट्रीशियन, कंस्ट्रक्शन, घरेलू उपकरण, निमार्ण आदि में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वषर् 2022-23 में कौशल विकास मिशन के अंतगर्त जनपद में 06 निजी प्रशिक्षण प्रदाता का चयन कर माह मई में 1161 का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके सापेक्ष अब तक 324 प्रशिक्षणाथिर्यों का पंजीकरण कर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जो निधार्रित लक्ष्य का 28 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि अवशेष के सापेक्ष निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा लाभाथिर्यों का मोबिलाइजेशन कर पंजीकरण प्रक्रिया की जा रही है।
मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था से कहा कि निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के कायर्स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जायें और वह संचालित रहें, सीसीटीवी कैमरों की माॅनीटरिंग प्रशिक्षण संस्था द्वारा की जाये साथ ही वायोमेट्रिक हाजिरी की भी आॅनलाइन चैकिंग की जाये, जिन युवक-युवतियों द्वारा विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण पूणर् कर लिया जाये उनके शत-प्रतिशत प्लेसमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शुमार – उपायुक्त उद्योग मो. सऊद, जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार, जिला सेवायोजन अधिकारी विकास मिश्रा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका लालचन्द भारती आदि उपस्थित रहे, बैठक का संचालन प्रधानाचायर् राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान संजय सागर ने किया।