बैंक ऑफ चाइना(Bank of China ) जमाकर्ताओं के पैसा लौटाने से कर दिया इंकार

नई दिल्ली. चीन से अब जो खबरें आ रही हैं, वो बताती हैं कि चीनी अर्थव्यवस्था अब ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है जो कभी भी ध्वस्त हो सकती है. चीन के बैंकिंग सिस्टम की दयनीय हालात का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है हेनान प्रांत में बैंक ऑफ चाइना (Bank of China ) की शाखा की सुरक्षा के लिए सड़क पर सरकार को टैंक तैनात करने पड़े हैं. बैंक के लोगों के पैसे वापस करने से इंकार करने के बाद पिछले कई सप्ताहों से पुलिस और लोगों के बीच में झड़पें हो रही हैं.
इस साल अप्रैल में चीन के हेनान प्रांत के कई छोटे बैंक, जिनकी सम्मिलित परिसंपत्ति 6 अरब डॉलर (40 अरब युआन) और लगभग 4 लाख ग्राहक थे, दिवालिया हो गए. कुव्यवस्था, भ्रष्टाचार, कमजोर नियमन और खराब जोखिम प्रबंधन चीन के छोटे और मझोले आकार के लगभग 4,000 और बैंकों में मौजूद हैं. इन बैंकों का हाल भी एक न एक दिन हेनान प्रांत के बैंकों की तरह ही होना है.