टोल प्लाजा से जा टकराई एंबुलेंस ,तीन लोगों की मौत !
बेंगलुरु 21 – कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुर तालुक इलाके में टोल प्लाजा में तेज रफ्तार एंबुलेंस के पलटने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई. 20 जुलाई की शाम को घटित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एंबुलेंस होन्नावेर से मरीज लेकर कुंडापुर जा रही थी. इस दौरान गाड़ी के ड्राइवर के नियंत्रण खोने के साथ टोल प्लाजा से जा टकराई. हादसे में एंबुलेंस में सवार तीन लोगों की मौत होने की खबर है. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से टोल प्लाजा के कर्मी तेज रफ्तार एंबुलेंस को देखकर बैरियर को हटाने के लिए दौड़ रहे हैं, वहीं रास्ते में एक गाय भी बैठी नजर आ रही है. हादसा कितनी भयानक था इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है
देश को आज मिलेंगे नए राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू के गांव में जश्न का माहौल !
कि एंबुलेंस के पलटते ही उसमें सवार मरीज गाड़ी के बाहर आगे चलकर पलट जाती है. इसमें एंबुलेंस में मौजूद सवार गाड़ी से बाहर फेंका जाता है. वहीं गाड़ी का विंडशील्ड भी निकल जाता है, जिसमें से ड्राइवर बाहर फेंका जाता है.
ट्विटर पर वीडियो देखकर तर्क दिया जा रहा है कि शायद एंबुलेंस का ब्रेक फेल हो गया था, वहीं दूसरे यूजर देरी से टोल खोलने के लिए टोल कर्मियों को दोषी ठहरा रहे हैं, तो कुछ लोग टोल में बैठी गाय को एक्सीडेंट की वजह बता रहे हैं.