अंतराष्ट्रीय

‘World Emoji Day 2022’ – क्यों मनाया जाता है ? जानें इतिहास और महत्व !

हर साल 17 जुलाई को World Emoji Day  मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन के इतिहास और महत्व के बारे में जानना जरूरी है. ‘वर्ल्ड इमोजी डे’ क्यों मनाया जाता है? जानें इतिहास और महत्व  इमोजी का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई कर रहा है. मूड खराब हो या अच्छा, दूसरों को बताने के लिए अब शब्दों की नहीं बल्कि इमोजी की जरूरत पड़ती है. ऐसे में बता दें कि हर साल वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है. 17 जुलाई को इस दिन को मनाने का मकसद इसके महत्व को बताना है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि हर साल वर्ल्ड इमोजी डे क्यों मनाया जाता है

क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड इमोजी डे ?

जैसा कि हमने पहले भी बताया 17 जुलाई के दिन वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है. वैसे तो कोई भी दिन तब मनाया जाता है जब उस चीज की शुरुआत उस दिन होती है. लेकिन वर्ल्ड इमोजी डे पर ऐसा नहीं है. इमोजी को बनाने का मकसद केवल इतना था कि जब हम किसी को मैसेज भेजें तो एक साउंड होना जरूरी है, जिससे यह पता चले कि व्यक्ति को मैसेज प्राप्त हो गया है. लेकिन बाद में लोग बिना मैसेज के भी इमोजी का इस्तेमाल करने लगे, जिससे यो प्रचलित होता चला गया. यही कारण है की 17 जुलाई की तारीख इमोजी को दे दी गई.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button