main slideउत्तर प्रदेशदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयव्यापार

Global Investor Summit : 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य, जाने पूरी खबर

लखनऊ। Global Investor Summit : 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य, जाने पूरी खबर… उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि अगले वर्ष जनवरी में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजित होगा जिसमें 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को अपने सरकारी आवास पर समिट की तैयारी के लिए आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 उत्तर प्रदेश की नई आकांक्षाओं को उड़ान देने वाला होगा।

Global Investor Summit : यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में दस लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य: योगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रिफार्म, परफार्म और ट्रांसफार्म’ के मंत्र को आत्मसात करते हुए प्रदेश, देश में औद्योगिक निवेश के ‘ड्रीम डेस्टिनेशन’ के रूप में उभर कर आया है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले, राज्य की अर्थव्यवस्था देश में पांचवें सेछठवें स्थान पर थी, लेकिन वर्तमान में यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है।

Meeting on Sri Lanka crisis : जयशंकर सांसदों को देंगे जानकारी….

सोमवार की शाम जारी सरकारी बयान के अनुसार योगी ने कहा, ‘‘समिट के आयोजन की तिथियां सभी पक्षों से विचार-विमर्श कर जल्द से जल्द तय की जाए। कार्यक्रम कम से कम तीन दिनों का होना चाहिए जिसमें से एक दिन मध्यम, सूक्ष्म, लघु उद्योग (एमएसएमई) के लिए निर्धारित किया जाना चाहिए।’’

Global Investor Summit : अनुकूल माहौल बनाने के लिए एक टीम भेजी जाए

उन्होंने कहा कि ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, स्वीडन, सिंगापुर, नीदरलैंड, फ्रांस,जर्मनी, दक्षिण कोरिया, मारीशस, रूस और आस्ट्रेलिया जैसे देशों में रोड शो आयोजित कर यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 काव्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि इन देशों के औद्योगिक जगत में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के लिए अनुकूल माहौल बनाने के लिए एक टीम भेजी जाए।

Illegal Mining Mafia : डीएसपी को डंपर से कुचला, मौके पर ही मौत, जाने पूरा मामला

उन्होंने निर्देश दिया कि सफल आयोजन के लिए अलग-अलग टीमें गठित कर सभी सम्बन्धित विभाग द्वारा युद्धस्तर पर तैयारी की जाए। मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा इसकी सतत निगरानी की जानी चाहिए।

Global Investor Summit : 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य, 10 lakh crore investment target, create a conducive environment

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button