बिहार

आयकर विभाग के सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner)गिरफ्तार

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम को एक बड़ी सफलता मिली है. सरकारी गाड़ी में शराब की तस्करी कर रहे आयकर विभाग के सहायक आयुक्त (Assistant Commissioner) को टीम ने गिरफ्तार किया है. ये कारवाई यूपी-बिहार की सीमा पर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर की गई है. गिरफ्तार आयकर विभाग के सहायक आयुक्त का नाम राजेश बताया जा रहा है, जो खुद को आयकर विभाग का सहायक आयुक्त बता रहा है और उत्पाद विभाग के अधिकारियों की पूछताछ में उसने दिल्ली में पोस्टिंग होने की बात कही है.

राजेश के साथ पकड़े गए ड्राइवर का नाम मुजेन्द्र है. दोनों दिल्ली से शराब लेकर छपरा जा रहे थे. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार के मुताबिक कार से 8 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है, जो दिल्ली से छपरा ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आयकर विभाग के सहायक आयुक्त के घर का पता बरकत नगर जयपुर राजस्थान बताया जा रहा है. उत्पाद अधिनियम के तहत इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है.

इस कार्रवाई के बाद उत्पाद विभाग की ओर से शराब बंदी कानून को लेकर एक बड़ा संदेश दिया गया है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू है लिहाजा शराब की तस्करी करना, बेचना और पीना कानूनन अपराध है. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि यूपी सीमा से लहे चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ा दी गई है साथ ही वाहनों की जांच की जा रही. मालूम हो कि जिस इलाके में ये कार्रवाई हुई है उसी रास्ते शराब तस्कर बिहार में प्रवेश करने की पूरी कोशिश करते हैं क्योंकि ये इलाका यूपी से सटा हुआ है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button