main slideउत्तराखंडबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

जालौन उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में बच्चे बने श्री कृष्ण

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में कस्बे में चर्चा बने रहे हैं! कदौरा में भी बच्चे कृष्ण के रूप में दिखे लोगों ने बड़ी सराहना की बाल रूप कृष्ण भगवान बने बच्च जहां कोरोना महामारी की आपदा में भी लोगों में भगवान के जन्मोत्सव पर्व कृष्ण जन्माष्टमी पर उत्साह में कमी नजर नही आई। हरिद्वार धर्मनगरी में विभिन्न-विभिन्न कालोनियों मे लोगों ने घरों मे उत्साह के साथ भगवान कृष्ण के बाल रूप की झांकियाॅ सजाकर झूला झूलाया। नंद घर आनन्द भयो जय कन्हैया लाला की गूंज के साथ लोगों ने भगवान को भोग लगाया। हरिद्वार क्षेत्र की नवोदय नगर में बिट्टू नभी कृष्ण के भेष में दिखी लोग हैरत में पड़ गये नन्ही बिट्टू लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही, लोगों ने घरों में छोटे-छोटे बच्चों को राधा-कृष्णा की मनमोहक झांकियाॅ सजाई। वहीं नवोदय नगर में एक अनूठा नजारा देखने को मिला। नवोदय नगर स्वतंत्रत पाठक के छोटे से बच्चे को भगवान के बाल रूप में उसकी माँ ने मनमोहक पोशाक से सजाकर झूला झूलाया। बाल रूप के दर्शन करके माता, पिता व पूरे परिवार में खुशी का ठिकाना नही था।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button