मनोरंजन

‘इसमें कुछ भी निगेटिव(negative) नहीं है’दिशा पाटनी

दिशा पाटनी मानती हैं कि दर्शकों के बीच उनकी इमेज एक ग्लैमरस एक्ट्रेस के तौर पर है. यह धारणा फिल्म मेकर्स की तुलना में दर्शकों के बीच ज्यादा मजबूत है. एक्ट्रेस ने ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में अपने किरदार के बारे में भी बताया. यह फिल्म 29 जुलाई को
दिशा पाटनी का कहना है कि उन्हें फिल्म मेकर्स से ज्यादा दर्शक एक दीवा के तौर पर देखते हैं. वे लोगों के बीच अपनी इस इमेज से खुश हैं और इसके लिए आभारी भी हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्होंने सिर्फ दो फिल्मों ‘मलंग’ और ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में ग्लैमरस किरदार निभाए हैं.
दिशा पाटनी कहती हैं, ‘यह एक धारणा है और मैं आभारी हूं कि मेरी किसी तरह की पहचान बनी हुई है. इसमें कुछ भी निगेटिव (negative) नहीं है. किसी भी चीज के लिए पहचाना जाना बड़ी बात है. मैं देखती हूं कि लोग मेरे पास आते हैं और मुझे अलग-अलग तरह की चीजें देते हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिशा पाटनी ने आगे कहा, ‘फिल्म निर्माताओं से ज्यादा दर्शकों में यह धारणा है. फिल्म निर्माता अलग-अलग तरह का काम करने वाले कलाकारों के लिए खुले हैं. उन्हें लगता है कि कलाकार अगर अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आ पाए तो बेहतर होगा.’
एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी अगली फिल्में में दर्शकों को उनकी शख्सियत का एक नया पहलू देखने को मिलेगा. वे अगली बार ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आएंगी, जो साल 2014 की हिट ‘एक विलेन’ की सीक्वल है. वे सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के अभिनय से सजी एक्शन फिल्म ‘योद्धा’ का भी हिस्सा हैं. उनके पास प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ भी है. उनके पास एक और फिल्म है, जिसका नाम है- ‘केटीना’
दिशा ने आगे कहा, ‘मैं आसानी से ऊब जाती हूं. मैं एक ही चीज को दोहरा नहीं सकती. ये सभी फिल्में एक-दूसरे से अलग हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग मुझे इन फिल्मों के जरिये अलग तरह से देखेंगे.’ वे ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में एक मराठी महिला रसिका का किरदार निभा रही हैं, जो मानती है कि लालच करना अच्छी बात है.
दिशा बताती हैं, ‘मेरा कैरेक्टर लालची है, वह जीवन में कुछ चीजें चाहती है और वह इसे पाने के लिए कुछ भी करेगी. वह जो चाहती है उसे पाने के लिए मर्दों का इस्तेमाल किसी चीज की तरह करती है.
दिशा पाटनी ने मोहित सूरी के नजरिये के हिसाब से काम किया. वे कहती हैं, ‘मैं डायरेक्टर के निर्देशों का पालन करती हूं. इस फिल्म और किरदार के लिए मुझे मराठी बोलनी और किरदार पर थोड़ा काम करना पड़ा, जो थोड़ा मुश्किल था.’
‘एक विलेन रिटर्न्स’ में दिशा पाटनी के अलावा जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी हैं. फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button