60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को टीके की 2.81 करोड़ खुराक( vaccine)
नई दिल्ली. कोरोना वैक्सीनेशन ( vaccine) के मोर्चे पर भारत ने इतिहास रच दिया है. देश ने महज 18 महीनों में 200 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है. ये पूरी दुनिया में सबसे बड़ी संख्या है. मंत्रालय ने कहा कि 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 14.94 लाख एहतियाती खुराक दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पूरे देशवासियों को बधाई दी गई है. बता दें कि भारत में पिछले साल वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई थी.
बता दें कि भारत ने पिछले साल 21 अक्टूबर को कोरोना टीकाकरण में 100 करोड़ का ऐतिहासिक मुकाम हासिल किया था. सिर्फ 9 महीनों में ही भारत को ये कामयाबी मिली थी. और अब अगले 9 महीने के बाद 200 करोड़ के आंकड़े को भी भारत ने पार कर लिया है. खास बात ये है कि देश में बनी वैक्सीन का ज्यादातर इस्तेमाल किया जा रहा है.
पीएम ने दी बधाई
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘भारत ने फिर रचा इतिहास! वैक्सीन की 200 करोड़ खुराक का विशेष आंकड़ा पार करने पर सभी भारतीयों को बधाई. उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने भारत के टीकाकरण अभियान को पैमाने और गति में अद्वितीय बनाने में योगदान दिया. इसने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत किया है’.
सभी को मुफ्त टीके
मंत्रालय ने कहा कि 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 14.94 लाख एहतियाती खुराक दी गई. इसमें ज्यादातर लोगों को सरकार के विशेष 75-दिवसीय टीकाकरण अभियान ‘कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव’ के तहत टीके की खुराक दी गई. मंत्रालय ने कहा कि 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को दी गई कुल एहतियाती खुराक 1,06,32,488 से ज्यादा हो गई.
किसको कितने टीके
अब तक 60 वर्ष की आयु से अधिक के लोगों को टीके की 2.81 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि 12 से 14 आयु वर्ग के 3.79 करोड़ बच्चों को पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि 15 से 18 आयु वर्ग के 6.08 करोड़ से अधिक किशोरों को पहली खुराक दी गई है.