शिक्षा - रोज़गार

स्कूल में teacher का हुआ ट्रांसफर तो फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे !

टीचर को अपने बच्चों से प्यार के उदाहरण तो आपने कई देखे और सुने होंगे लेकिन बच्चों को भी अपने टीचर से कितना प्यार होता है. इसका एक उदाहरण यहां यूपी के चंदौली में देखने को मिला. चंदौली में जब एक टीचर का ट्रांसफर हो गया तो बच्चे फूट-फूट कर रोने लगे. साथ ही बच्चों की अपील थी कि उनका टीचर उन्हें छोड़कर न जाए. फिलहाल, इन भावुक पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला चंदौली के एक सरकारी स्कूल का है.दरअसल, चंदौली के रायगढ़ में प्राथमिक विद्यालय है. यहां शिक्षक शिवेंद्र सिंह का हाल ही में दूसरे स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया. अपने शिक्षक की विदाई पर छात्र इतने भावुक हो उठे कि उनके लिपट-लिपटकर रोने लगे. इस दौरान वह बच्चों को सांत्वना देने की कोशिश करते नजर आए.

Namaz in Lulu Mall : नमाज के बाद संगठनों की धमकी, जाने पूरी खबर

वीडियो में शिक्षक शिवेंद्र सिंह कहते नजर आ रहे है, मैं जल्द ही आपसे मिलने आऊंगा. कड़ी मेहनत करते रहो. मन से पढ़ो और जिंदगी में तरक्की करो. सूत्रों ने कहा कि शिवेंद्र सिंह का पढ़ाने का तरीका काफी अलग है, जो बच्चों को काफी पसंद आता है. वह छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय है. शिवेंद्र सिंह 2018 में स्कूल में सहायक शिक्षक के रूप में तैनात किया गया था. उन्होंने बच्चों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए गेम और सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया. वह छात्रों की पढ़ाई को लेकर काफी सजग है. यही कारण है कि स्कूल के हर एक बच्चे का लगाव उनसे है.

 फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे
फूट-फूटकर रोने लगे बच्चे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button